क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 5 सितंबर के एजीएम को स्थगित किया

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने अपने आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को स्थगित कर दिया है। यह एजीएम पांच सितम्बर को होने वाली थी। सीएसए ने अपने बयान में कहा है कि कुछ क्रिकेट से संबंधित मुद्दे हैं, जिन पर अभी विचार-विमर्श और काम किया जाना है। इसी को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
इन मुद्दों में सीएसए के संचालन के तरीका प्रमुख है। इस सबंध में निकोलसन कमिशन ऑफ इन्क्वायरी की रिपोर्ट पर काम किया जाना है।