SA के गेंदबाजी लुंगी एंगिडी ने कहा, हर किसी का एक साथ आना हमें अच्छी स्थिति में पहुंचाएगा

1 सितंबर,नई दिल्ली। नस्लवाद के मुद्दे का साउथ अफ्रीकी टीम पर कोई बांटनेवाला प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि टीम ने पिछले सप्ताह कल्चर कैम्प में कई असहज मुद्दों को खत्म कर दिया है। यह कहना है टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी का। एंगिडी के ब्लैक लाइव्स मैटर पर दिए गए बयान ने एक तरह से विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने अब कहा है कि मौजूदा टीम के खिलाड़ी अब पहले से ज्यादा एक होकर मैदान पर उतरेंगे।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एंगिडी के हवाले से लिखा है, "हर किसी का एक मंच पर होना हमें आगे अच्छी स्थिति में रखेगा। कई चीजों पर बात हुई है। यह ऐसी चीज नहीं होना चाहिए जिसका असर मैदान पर हमारे प्रदर्शन पर पड़े। हम इस बात को समझते हैं कि हमने जिस पर बात की वो काफी गंभीर मुद्दा है, लेकिन एक साथ रहना हमें आगे काफी मददगार होगा।"