क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने दिया इस्तीफा,7 साल से थे पद पर काबिज
जोहानेसबर्ग, 18 अगस्त| क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने मेम्बर्स काउंसिल एंड चेयरमैन आफ द बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स पद से इस्तीफा दे दिया है। नेंजानी का इस्तीफा 15 अगस्त से ही मान्य हो गया है।
नेंजानी 2013 से ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष थे। सीएसए ने…
जोहानेसबर्ग, 18 अगस्त| क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने मेम्बर्स काउंसिल एंड चेयरमैन आफ द बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स पद से इस्तीफा दे दिया है। नेंजानी का इस्तीफा 15 अगस्त से ही मान्य हो गया है।
नेंजानी 2013 से ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष थे। सीएसए ने एक बयान जारी कर नेंजानी के कार्यमुक्त होने की घोषणा की। सीएसए ने आगे कहा कि नए अध्यक्ष एवं चेयरमैन की नियुक्ति पांच सितम्बर को होने वाले एजीएम में की जाएगी।
NEWS: Mr. Chris Nenzani has resigned as the President of the Members Council and the Chairman of the board of directors of Cricket South Africa with effect from 15 August.
A new President and Chairman will be appointed at the annual general meeting on 5 September. pic.twitter.com/p3rngYMiwR— Cricket South Africa (@OfficialCSA) August 17, 2020