Cricket World Cup 2023: 73 रन में 9 विकेट गवांकर ढेर हुई अफगानिस्तान, शाकिब औऱ मिराज ने बरपाया कहर
शाकिब अल हसन औऱ मेहदी हसन मिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने धर्मशाला में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 37.2 ओवर में 156 रनों पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया…
शाकिब अल हसन औऱ मेहदी हसन मिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने धर्मशाला में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 37.2 ओवर में 156 रनों पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाएष इसके अलावा इब्राहम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई ने 22-22 रन बनाए। अफगानिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। एक समय अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन था। लेकिन 73 रन के अंदर 9 विकेट गिर गए।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन औऱ मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट, शोरीफुल इस्लाम ने 2 विकेट, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया।