IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में कई बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविवार (25 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
बैंगलोर की टीम में दो बदलाव हुआ…
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविवार (25 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
बैंगलोर की टीम में दो बदलाव हुआ हैं। केन रिचर्डसन और शाहबाज अहमद की जगह डेनियल क्रिश्चियन और नवदीप सैनी को जगह मीली है। चेन्नई ने लुंगी एंगिडी और मोइन अली की जगह ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर मौका दिया है। मोइन पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डी विलियर्स (विकेट-कीपर), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिश्चियन, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, काइल जैमीसन