IPL Auction 2022 : दिल्ली ने दिया वॉर्नर को सहारा, 6.25 करोड़ में कैपिटल्स ने खऱीदा

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वॉर्नर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था और इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे।
हैदराबाद ने पिछले सीज़न के मध्य में ही वॉर्नर से कप्तानी छीन ली थी जिसके बाद उन्हें कप्तानी से भी हटा दिया गया था। वॉर्नर ने उसके बाद लाइव आकर भी अपना दुख ज़ाहिर किया था। ऐसे में इस बार वॉर्नर एक बार फिर से धमाका करने के लिए बेताब होंगे।
आपको बता दें कि इस मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों (370 भारतीय, 220 विदेशी) खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हो रहा है।जिसमें से 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही 7 एसोसिएट नेशंस के प्लेयर हैं।