दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने गुरुवार (20 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। वॉर्नर ने 41 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही वॉर्नर आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर के अब कोलकाता के खिलाफ 26 पारियों में 1075 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है। रोहित ने कोलकाता के खिलाफ ही 32 पारियों में 1040 रन बनाए हैं।
बता दें कि इस मुकाबले में कोलकाता को हराकर दिल्ली ने अपनी पहली जीत हासिल की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 127 रनों पप ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में दिल्ली ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली।