ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में अपना पहला मैच शुक्रवार (21 जून) को बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मैच सुबह 6 बजे से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पास इस मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वॉर्नर अगर 67 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19000 रन पूरे कर लेंगे। वॉर्नर ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेली गई 380 मैच की 471 पारियों में 18933 रन बनाए हैं।
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 14 खिलाड़ी ही, 19000 या उससे ज्यादा रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ खिलाड़ी ही शामिल है, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग।
वॉर्नर ने ग्रुप स्टेज के चार मुकाबलों में 116 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा है।