6,6,6,6,6- रोवमैन पॉवेल ने तूफानी पारी से मचाया धमाल, तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने गुरुवार (20 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में 17 ओवर में 36 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के जड़े।
बतौरी…
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने गुरुवार (20 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में 17 ओवर में 36 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के जड़े।
बतौरी वेस्टइंडीज खिलाड़ी टी-20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पॉवेल दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस पारी के बाद उनके इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ 32 छक्के हैं। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 31 छक्के जड़े थे।
निकोलस पूरन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 35 छक्के जड़े हैं।
West Indies batters with most sixes against a team (T20Is)
35 - Nicholas Pooran vs India
32 - vs England
31 - Chris Gayle vs Australia
30 - Chris Gayle vs England
30 - Chris Gayle vs South Africa— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 20, 2024
हालांकि इस मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड 17.3 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।