डेविड वॉर्नर इतिहास रचने से 14 रन दूर, ऑस्ट्रेलया का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शनिवार (9 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे में दो खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। वॉर्नर अगर मैच में 14 रन बना लेते हैं तो वह बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया के लिए 6000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।…
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शनिवार (9 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे में दो खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। वॉर्नर अगर मैच में 14 रन बना लेते हैं तो वह बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया के लिए 6000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली, डेसमंड हेंस,हाशिम अमला, तिलकरत्ने दिलशान, रोहित शर्मा, गैरी कस्टर्न और मार्टिन ने ही वनडे में यह कारनामा किया है।
इसके अलावा वॉर्नर को वनडे में 100 छ्कके पूरे करने के लिए 8 छक्कों की दरकार हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में वॉर्नर 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। बता दें कि चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे है। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी।