8 ओवर में 70 रन देकर भी आदिल रशीद ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इंग्लैंड वनडे इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्डिफ में खेले गए पहले वनडे में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रशीद गेंदबाजी में काफी महंगे रहे और 8 ओवर में 70 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। रशीद ने ओपनर विल यंग को अपना शिकार बनाया।
…
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्डिफ में खेले गए पहले वनडे में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रशीद गेंदबाजी में काफी महंगे रहे और 8 ओवर में 70 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। रशीद ने ओपनर विल यंग को अपना शिकार बनाया।
इस एक विकेट के साथ ही रशीद इंग्लैंड की सरजमीं पर 100 वनडे विकेट लेने वाले अपने देश के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले जेम्स एंडरसन और डैरेन गफ ने ही यह कारनामा किया था। एंडरसन के नाम 131 और गफ के नाम 108 विकेट दर्ज हैं।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में6 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। जिसमें जोस बटलर (72), बेन स्टोक्स (52), डेविड मलान (54) और लियाम लिविंगस्टोन (52) ने अर्धशतक जड़े। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 45.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।