टूटा विराट कोहली-राहुल द्रविड़ का 12 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड,कॉनवे-मिचेल ने शतक ठोककर रचा इतिहास
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (8 सितंबर) को कार्डिफ में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। कॉनवे ने 121 गेंदों में नाबाद 111 रन, वहीं डेरिल मिचेल…
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (8 सितंबर) को कार्डिफ में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। कॉनवे ने 121 गेंदों में नाबाद 111 रन, वहीं डेरिल मिचेल ने 91 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए।
कॉनवे औऱ मिचेल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 180 रन की अटूट साझेदारी की। यह कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले गए मैच में 170 रन की साझेदारी की थी।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में6 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। जिसमें जोस बटलर (72), बेन स्टोक्स (52), डेविड मलान (54) और लियाम लिविंगस्टोन (52) ने अर्धशतक जड़े। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 45.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
Highest ODI partnership against England at Cardiff:
180* - Conway & Mitchelltoday
170 - Kohli & Dravid in 2011
163 - Sarfaraz & Malik in 2016
144 - Dhoni & Raina in 2014#ENGvNZ pic.twitter.com/wtOwIS5G5f— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 8, 2023