डेविड वॉर्नर के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ रिकी पोंटिंग ने किया है ऐसा
पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वॉर्नर अगर इस मुकाबले में 9 चौके जड़ लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 चौके पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के 19वें खिलाड़ी बनेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल रिकी पोंटिंग ही यह कारनामा कर पाए हैं। वॉर्नर ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 361 मैच की 449 पारियों में 1991 चौके जड़े हैं। वहीं पोंटिंग के नाम 560 मैच की 668 पारियों में 2781 चौके दर्ज हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक वॉर्नर का बल्ला शांत रहा है। पहले तीन मैच में वह सिर्फ 65 रन ही बना पाए हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi