रोहित के आउट होने के बाद मयंक औऱ पुजारा ने पारी को संभाला, दोनों ने मिलकर पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

cricket
10 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच कर भारतीय टीम ने 1 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा आज कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 14 रन बनाकर कागिसो रबाडा की कमाल की गेंद पर आउट हुए।
भारतीय टीम का पहला विकेट 25 रन पर गिरा था उसके बाद मयंक अग्रवाल और पुजारा ने संभल कर बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को लंच कर 77 रन पर पहुंचा पाने में सफल रहे। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की पार्टनरशिप कर ली है।
मयंक अग्रवाल ने 34 रन बनाए हैं जिसमें 7 चौके शामिल हैं इसके अलावा पुजारा 19 रन बनाकर नाबाद हैं। पुजारा ने अपनी पारी में 3 चौके जमाए हैं। गौरतलब है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi