Day 3: Lunch Break - साउथ अफ्रीका के 6 विकेट आउट, भारतीय गेंदबाजों का जलवा
12 अक्टूबर। पुणे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका के 6 विकेट 136 रन पर गिर गए हैं। डुप्लेसी 31 रन और मुथुस्वामी 6 रन बनाकर नाबाद हैं। लंच से पहले डिकॉक आउट हुए जिन्होंने शानदार 52 रनों की पारी खेली।
डिकॉक अर्धशतक जमाने के बाद अश्विन की बेहतरीन…
12 अक्टूबर। पुणे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका के 6 विकेट 136 रन पर गिर गए हैं। डुप्लेसी 31 रन और मुथुस्वामी 6 रन बनाकर नाबाद हैं। लंच से पहले डिकॉक आउट हुए जिन्होंने शानदार 52 रनों की पारी खेली।
डिकॉक अर्धशतक जमाने के बाद अश्विन की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। डिकॉक के रूप में साउथ अफ्रीका को छठा झटका लगा। डिकॉक और फाफ डु प्लेसी के बीच छठे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई।
भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। आपको बता दें कि उमेश यादव ने 3 विकेट, 2 विकेट मोहम्मद शमी और 1 विकेट अश्विन के खाते में आए हैं।