तीसरे दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका 275 रन ऑलआउट, भारत 326 रन साउथ अफ्रीका से आगे

cricket
12 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 275 रनों पर सिमट गई है। ऐसे में अफ्रीकी टीम भारत की पहली पारी के आधार पर 326 रन पीछे हैं। केशव महाराज और वार्नोन फिलेंडर ने मिलकर 9वें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की जिसके कारण साउथ अफ्रीकी टीम 275 रन पर पहुंच पाई। भारत की ओर से अश्विन ने 4, उमेश यादव ने 3, मोहम्मद शमी ने 2 विकेट और 1 विकेट जडेजा ने चटकाया।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस (64), क्विंटन डी कॉक (52) ने रनों की पारी खेली। सबसे ज्यादा रन केशव महाराज 72 रन बनाए तो वहीं वार्नोन फिलेंडर 44 रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने की घोषणा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi