RECORD: केशव महाराज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 5वें बल्लेबाज बने
12 अक्टूबर। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के 10वें नंबर के बल्लेबाज केशव महाराज ने अर्धशतक जमाय दिया है। केशव महाराज ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक ठोका और साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे…
12 अक्टूबर। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के 10वें नंबर के बल्लेबाज केशव महाराज ने अर्धशतक जमाय दिया है। केशव महाराज ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक ठोका और साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाली दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।
केशव महाराज से पहले ऐसा कारनामा (55*) हेडली वेरीटी ने कोलकाता 1933/34 में बनाए थे तो वहीं एंडी रोबर्ट्स ने साल 1983-84 में कोलकाता टेस्ट में 68 रन बनाए थे। गैविन रॉबर्टसन (57), डेन पीएदट(56) और अब केशव महाराज ने ऐसा कर इतिहास रचा है।
50+ batting at #10 or below vs Ind in India
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 12, 2019
55* H Verity Kolkata 1933/34
68 A Roberts Kolkata 1983/84
57 G Robertson Chennai 1997/98
56 D Piedt Vizag 2019/20
50* K Maharaj Pune 2019/20#INDvSA
वैसे आपको बता दें कि केशव महाराज और वार्नोन फिलेंडर ने मिलकर 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी कर ली है। साउथ अफ्रीकी पारी में यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई है।