Day 3: Tea Break - साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिरे, भारतीय टीम मजबूत स्थिती में

cricket
12 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका की टीम चायकाल कर 8 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं। इस समय वर्नोन फिलेंडर 23 रन और केशव महाराज 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 35 रनों की पार्टनरशिप कर ली है।
गौरतलब है कि फाफ डु प्लेसी ने 64 रनों की पारी तो वहीं डिकॉक 52 रन बनाकर आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की लेकिन अश्विन ने डिकॉक को आउट कर साझेदारी तोड़ी।
वहीं दूसरी ओर फाफ डु प्लेसी को भी अश्विन ने आउट कर साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका दिया। इस समय साउथ अफ्रीकी टीम 404 रन पीछे है। उमेश यादव 3, मोहम्मद शमी और अश्विन ने 2- 2 विकेट चटकाए तो वहीं 1 विकेट जडेजा ने अपने नाम अबतक कर लिया है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi