भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल के तीसरे दिन का खेल भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। बता दें कुछ समय पहले करीब 15 मिनट के लिए बारिश हुई थी, जिसके कारण मैच निर्धारित समय यानी 3 बजे नहीं शुरू हो पाया।
बता दें कि फाइनल का पहला पूरा दिन बाऱिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद दूसरे दिन दो सत्र का खेल हो सका। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन तीसरे सत्र का खेल पूरा नहीं हुआ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय कप्तान विराट कोहली 124 गेंदों पर एक चौके की मदद से 44 और अजिंक्य रहाणे 79 गेंदों पर चार चौके की बदौलत 29 रन बनाकर नाबाद थे।
रोहित शर्मा (34) और शुभन गिल (28) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर भारत को शानदार शुरूआत दी थी औऱ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसके बाद काइल जैमीसन ने रोहित और नील वैग्नर ने गिल को पवेलियन को रास्ता दिखाया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने चेतेश्वर पुजारा (8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Good News!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 20, 2021
.
.#INDvNZ #Cricket #Southampton #SouthamptonWeather #WTCFinal #WorldTestChampionship pic.twitter.com/VDSrGFN66i