दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का कहर, राजस्थान रॉयल्स केवल 115 रन ही बना सकी
4 मई। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के कहर के आगे राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉय़ल्स के लिए एक बार फिर रियान पराग ने अच्छी पारी खेली और 50 रन बनाकर आउट हुए।
रियान पराग की संघर्ष भरी पारी के कारण…
4 मई। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के कहर के आगे राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉय़ल्स के लिए एक बार फिर रियान पराग ने अच्छी पारी खेली और 50 रन बनाकर आउट हुए।
रियान पराग की संघर्ष भरी पारी के कारण ही किसी तरह राजस्थान की टीम 20 ओवर में 115 रन बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इशांत शर्मा और अमित मिश्रा ने कमाल की गेंदबाजी की और 3-3 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लेने में सफल रहे।
राजस्थान रॉयल्स का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया। रियान पराग के अलावा 14 रन लिविंगस्टोन ने बनाए।