दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी से रचा इतिहास,तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सोमवार (30 जनवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा।
दीप्ति ने अपने कोटे के…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सोमवार (30 जनवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा।
दीप्ति ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने दो ओवर मेडन डाले। वह भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल पारी में दो या उससे ज्यादा बार दो मेडन ओवर डाले हैं। उनके अलावा सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ने ही यह कारनामा किया है।
झूलन गोस्वामी, रुमेली धर, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, पूनम यादव, राधा यादव ने एक-एक बार टी-20 इंटरनेशनल में दो या उससे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं।