धोनी-विराट से आगे निकले हार्दिक पांड्या, किया खास कारनामा
टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक खास कारनामा कर दिया है। दरअसल, भारतीय टीम के लिए पहले 10 टी20 मुकाबलों में बतौर कप्तान हार्दिक ने टीम को सात मैचों में जीत दिलवाई है। यह आकंड़ां पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी…
टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक खास कारनामा कर दिया है। दरअसल, भारतीय टीम के लिए पहले 10 टी20 मुकाबलों में बतौर कप्तान हार्दिक ने टीम को सात मैचों में जीत दिलवाई है। यह आकंड़ां पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से बेहतर है। इन दोनों ही खिलाड़ियों की लीडरशिप में इंडिया ने पहले 10 मैचों में से 6-6 जीते थे।
वहीं बात करें इस लिस्ट के टॉप पर बैठे खिलाड़ी की तो वह हैं, इंडियन टीम के परमानेंट कैप्टन यानी रोहित शर्मा। हिटमैन ने भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में शुरुआती 10 मुकाबलों में से 9 में जीत दिलावई है।
Hardik Pandya has won 7 of his first 10 games as T20i Captain!#CricketTwitter #INDvNZ #RohitSharma #MSDhoni #Viratohli #HardikPandya pic.twitter.com/O4TlEpdGTr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 31, 2023