WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजराज जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, डालें प्लेइंग XI पर नजर
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ गुरुवार (16 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम ने पांच मैच में से चार मुकाबले जीते हैं…
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ गुरुवार (16 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम ने पांच मैच में से चार मुकाबले जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं यूपी वॉरियर्स पांच मैच में दो जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैपसी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मरिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): सोफिया डंकले, लॉरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी