1st Test: न्यूजीलैंड ने लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 85 रन,डेवोन कॉनवे क्रीज पर जमे
न्यूजीलैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को पहली पारी में लंच तक एक विकेट पर 85 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की है। देखें लाइव स्कोर
लंच ब्रेक होने तक डेवोन कॉनवे 62 गेंदों पर पांच चौकों की…
न्यूजीलैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को पहली पारी में लंच तक एक विकेट पर 85 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की है। देखें लाइव स्कोर
लंच ब्रेक होने तक डेवोन कॉनवे 62 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 43 और कप्तान केन विलियम्सन 32 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिंसन ने अबतक एक विकेट लिया है।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को टॉम लाथम और कॉनवे की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई।
रॉबिंसन ने हालांकि लाथम को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। लाथम ने 57 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए।