VIDEO: धोनी पहुंचे देहरादून, ऋषभ पंत की बहन की शादी में बनाएंगे रौनक!
टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद जहां क्रिकेट फैंस खुशी मना रहे हैं, वहीं एमएस धोनी भी एक खास मौके में शामिल होने देहरादून पहुंच गए। जी हां, धोनी को मंगलवार को देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर देखा गया। काली टी-शर्ट, ब्लैक सनग्लासेस और कूल जॉगर्स…
Advertisement
VIDEO: धोनी पहुंचे देहरादून, ऋषभ पंत की बहन की शादी में बनाएंगे रौनक!
टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद जहां क्रिकेट फैंस खुशी मना रहे हैं, वहीं एमएस धोनी भी एक खास मौके में शामिल होने देहरादून पहुंच गए। जी हां, धोनी को मंगलवार को देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर देखा गया। काली टी-शर्ट, ब्लैक सनग्लासेस और कूल जॉगर्स में धोनी पूरे स्वैग में नजर आए। उनके साथ पत्नी साक्षी धोनी भी दिखीं। दोनों सीधा एयरपोर्ट से कार में बैठकर रवाना हो गए, मीडिया वालों से बचते हुए।