16 फरवरी। सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच छठा वनडे मैच खेला जाएगा। भारत की टीम वनडे सीरीज में 4- 1 से आगे हैं। यानि भारत के पास बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को टेस्ट करने का यह सुनहरा मौका है।
हो सकता है छठे वनडे में कोहली मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक को मौका दें। ऐसे में रहाणे और श्रेयस अय्यर बाहर हो सकते हैं। गौरतलब है कि रहाणे भी कोई खास कमाल नहीं कर रहे हैं और वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की फील्डिंग बेहद ही खराब रही है।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
वैसे आपको बता दें कि सेंचुरियन में भारत का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है और 6 मैच इस मैदान पर खेले हैं जिसमें 3 में भारत को जीत और 2 में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत मिली है। एक मैच बिना कोई नतीजा का समाप्त हो गया था।
इस मैदान पर आखिरी वनडे मैच 4 फरवरी को साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारत खेला था और इस वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हराने में सफल रहा था।
देखना दिलचस्प होगा कि कोहली आखिरी वनडे में क्या फैसला लेते हैं।