2nd Test: टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर, अश्विन ने फिरकी में फंसकर इंग्लैंड बैकफुट पर
भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रन और भारत को 4 विकेट की जरूर है। पहले सत्र के अंत तक कप्तान बेन…
भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रन और भारत को 4 विकेट की जरूर है। पहले सत्र के अंत तक कप्तान बेन स्टोक्स (0) नाबाद रहे।
इंग्लैंड टीम चौथे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन से आगे खेलने उतरी थी। जैक क्रॉली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में अपना दूसरा अर्धशतक बनाया लेकिन दूसरे छोर से कोई उनका बखूबी साथ नहीं निभा पाया। क्रॉली ने 132 गेंदों में 73 रन बनाए।
भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव औऱ अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शुभमन गिल के शतक के दम पर 255 रन बनाए थे औऱ पहली पारी में मिली 143 की बढ़त की बदौलत इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 396 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 253 रन ही बना पाई थी।
5 Wickets In The Session For India!#INDvENG #India #England #Ashwin #RohitSharma pic.twitter.com/yixBS5vlbr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2024