1st Test: हैरी ब्रूक ने जड़ा एक और शतक, पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का पलटवार

हैरी ब्रूक के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल के समय तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अभी भी 50 रन पीछे है। ब्रूक ने इस सीरीज में लगातार टेस्ट में शतक जड़े हैं।
इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में एकमात्र विकेट गवांया जो रनआउट होकर पवेलियन लौटे। हैरी ब्रूक (108) और बेन फोक्स (42) नाबाद रहे।
पाकिस्तान के लिए अब तक नौमान अली और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 304 रन बनाए। जिसमें कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 78 रन की पारी खेली, वहीं आघा सलमान ने 56 और अजहर अली ने 45 रन।
Latest Cricket News In Hindi