इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। ब्रूक के टेस्ट करियर का यह छठा शतक है औऱ इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
ब्रूक ने पाकिस्तान की धरती पर छह पारियों में चौथा शतक जड़ा है। इसके साथ ही वह पाकिस्तान में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने मोहिंदर अमरनाथ और अरविंदा डी सिल्वा की बराबरी की है। तीन शतक के साथ राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में खेले गए तीन टेस्ट में उन्होंने शतक लगाए थे।
इसके अलावा ब्रूक पाकिस्तान में दो या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रूक का तीन पारियो में यहां दूसरा शतक है। मुल्तान में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने 3 शतक और इंजमाम उल हक ने 2 शतक लगाए हैं।