
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास शुक्रवार (20 जून) से हेडिंग्ले में होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 30 मैच की 55 पारियों में 58.08 की औसत से 2846 रन बनाए हैं। सीरीज में 154 रन बनाते ही वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि भारत के खिलाफ अभी तक इस फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी ने 3000 रन का आंकड़ा हासिल नहीं किया है।
जो रूट ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 365 मैच की 478 पारियों मे 21025 रन बनाए हैं। वह 8 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर आ जाएंगे। जयसूर्या ने 586 मैच की 651 पारियों में 21032 रन बनाए हैं।