टूटेगा विराट कोहली का रिकॉर्ड, शुभमन गिल इंग्लैंड के पहले टेस्ट में मैदान पर उतरते ही रच देंगे इतिहास
भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल शुक्रवार (20 जून) से इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस के साथ ही विराट कोहली का खास रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
गिल टेस्ट क्रिकेट में भारत के पांचवें सबसे युवा कप्तान बन…
भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल शुक्रवार (20 जून) से इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस के साथ ही विराट कोहली का खास रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
गिल टेस्ट क्रिकेट में भारत के पांचवें सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे, वह 25 साल 285 दिन की उम्र में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। इस लिस्ट में वह विराट कोहली के पीछे छोड़ेंगे, जिन्होंने 26 साल 34 दिन की उम्र में भारतीय टीम टेस्ट की कप्तानी की थी।
गिल से कम उम्र में मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री ने भी भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की है।
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि कोहली भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।