
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (20 जून) से हेडिंग्ले मे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। भारतीय समय के अनुसार इसकी शुरूआत दोपहर 3.30 बजे से होगी। आइए जानते हैं हेंडिग्ले के मैदान पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है।
भारत ने हेडिंग्ले में सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें चार में हार मिली है औऱ एक मैच ड्रॉ रहा है। भारतीय टीम ने यहां 1986 में कपिल देव की कप्तानी में और 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में जीत हासिल की थी।
वहीं भारत-इंग्लैंड के टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 136 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड ने 51 औऱ भारत ने 35 टेस्ट जीते हैं, जबकि 50 मैच ड्रॉ रहे हैं।
टीमें
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नितीश कुमार रेड्डी/कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।