
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास शुक्रवार (20 जून) से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्टमैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
बुमराह ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 204 मैच की 243 पारियों में 443 विेकेट लिए हैं। अगर वह सात विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले नौंवे भारतीय बन जाएंगे।
अनिल कुंबले. रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ और मोहम्मद शमी ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बुमराह का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अभी तक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैच की 26 पारियों में 60 विकेट अपने खाते में डाले हैं। इस दौरान 45 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।