
20 जून,(CRICKETNMORE)। पहले बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली। 482 रन के बहुत ही मुश्किल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 37 ओवरों में 239 रनों पर ही सिमट गई।
दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
रनों के लिहाज में यह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने 210 रनों से जीत हासिल की थी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने धमाकेदार शतक लगाए, वहीं जेसन रॉय और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने अर्धशतकीय पारी खेली।
हेल्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 92 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 147 रन बनाए। वहीं बेयरस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 139 रन मारे।
एक वनडे मैच में सिर्फ चौकों-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
वहीं रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौकों औऱ 4 छक्कों की बदौलत 82 रन और मॉर्गन ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 67 रनों की तूफानी पारी खेली।
Biggest wins for Eng (by runs):
— Deepu Narayanan (@deeputalks) June 19, 2018
242 v Aus, Trent Bridge, 2018 *
210 v NZ, Edgbaston, 2015
202 v Ind, Lord's, 1975
198 v Pak, Trent Bridge, 1992
196 v E Africa, Edgbaston, 1975#ENGvAUS