ENGvsPAK: जोस बटलर ने जड़ा तूफानी शतक,इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 12 रनों से हराया
12 मई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साउथेप्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 12 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50…
12 मई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साउथेप्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 12 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने शानदार शतक लगया। बटलर ने 55 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 48 गेंदों में 6 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 71,वहीं जेसन रॉय ने 98 गेंदों में 87 रन बनाए।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को करारा जवाब देते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 361 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान ने 106 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए। वहीं बाबर आजम और आसिफ अली ने 51-51 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट,डेविड विली ने 2-2, वहीं क्रिस वोक्स,मोइन अली और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट चटकाया।