6 मार्च,सेंट लूसिया: जॉनी बेयरस्टो के धमाकेदार अर्धशतक और टॉम कर्रन की गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के ताबड़तोड़ अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। पूरन ने 37 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए टॉम कर्रन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रिस जॉर्डन ने 2, वहीं आदिल रशीद और जो डेनली ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्ले से इंग्लिश टीम के हीरो जॉनी बेयरस्टो रहे। बेयरस्टो ने 40 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इसके अलावा जो डेनली ने 30 रन का योगदान दिया। हालांकि कैरिबियाई टीम ने इस दौरान 23 एक्स्ट्रा रन भी दिए।