
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है। रॉबिन्सन ने बीते सप्ताह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। रॉबिन्सन डेब्यू के साथ ही विवादों में फंस गए थे क्योंकि उनका एक आठ साल पुराना नस्लवादी ट्वीट सामने आ गया था।
ईसीबी ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा, "इंग्लैंड एवं ससेक्स के बॉलर ओली रॉबिन्सन को इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड किया जाता है। यह फैसला 2012 और 2013 में किए गए उनके एक ट्वीट को लेकर कराए गए अनुशासनात्मक जांच के बाद लिया गया है।"
ईसीबी ने कहा कि अब रॉबिन्सन न्यूजीलैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बयान में कहा गया है कि रॉबिन्सन तत्काल प्रभाव से इंग्लैंड टीम से अलग हो जाएंगे और अपने काउंटी लौट जाएंगे।
ससेक्स के लिए खेलने वाले 27 साल के रॉबिन्सन ने लाडर्स में न्यूजीलैंड के साथ हुए पहले टेस्ट मैच में सात विकेट हासिल किए। यह मैच रविवार को बराबरी पर समाप्त हुआ। रॉबिन्सन ने इस मैच में 42 रन भी बनाए थे।
रॉबिन्सन ने हालांकि 2012 और 2013 में किए गए अपने विवादास्पद ट्वीट के लिए माफी मांग ली थी।