इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले ODI में चुनी बल्लेबाजी,विराट कोहली बाहर, इन 2 ने किया डेब्यू
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज…
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया है।
विराट कोहली इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं, मैच की पूर्व संध्या पर घुटने में लगी चोट के चलते वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
इंग्लैंड की टीम में 14 महीने बाद दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की वापसी हो रही है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में यह उनका पहला मुकाबला है।
बता दें कि इससे पहले पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उप-कप्तानः, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी।