Champions Trophy 2025: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI से कई खिलाड़ी हुए बाहर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार (1 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और कप्तान…
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार (1 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और कप्तान के तौर पर यह बटलर का आखिरी मैच है। वहीं साउथ अफ्रीका अभी भी रेस में बनी हुई हैं।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और टोनी डी जॉर्जी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह हेनरिक क्लासेन ओऱ ट्रिस्टन स्टब्स टीम में आए हैं और कप्तानी एडेन मार्करम टीम की कप्तान कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम में चोट के कारण मार्क वुड बाहर हुए हैं औऱ साकिब महमूद को मौका मिला है।
टीमें इस प्रकार है।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।