इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका, जेम्स एंडरसन की रिप्लेसमेंट माना जा रहा खिलाड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर!
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ऐलान कर चुके हैं, जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। जोश टंग, जिन्हें एंडरसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था, वह चोट के कारण लंबे समय के लिए बाहर…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ऐलान कर चुके हैं, जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। जोश टंग, जिन्हें एंडरसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था, वह चोट के कारण लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं।
26 साल के टंग ने छाती औऱ हाथ के ऊपरी हिस्से में चोट के चलते फरवरी से अगस्त से इंग्लैंड टीम से बाहर हैं। इस कारण वह वेस्टइंडीज और भारत दौरे से भी बाहर हो गए थे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि वह कब एक्शन में लौटेंगे, इसकी कोई समयसीमा नहीं है।
टंग ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
इंग्लैंड को इस साल छह टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट और बाकी तीन श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं। टंग का वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना मुश्किल माना जा रहा है।
Josh Tongue will miss the first three Tests of the summer after suffering a pectoral injury
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) May 16, 2024
Get well soon, Josh!
H/t @TelegraphSport pic.twitter.com/jdt4DnDtpc