
कप्तान जोस बटलर के शानदार अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। लेकिन और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते इंग्लैंड 20 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।
टीमें इस प्रकार है
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
England all out for 132
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 22, 2025
First #IndvsEng t20I
Scorecard @ https://t.co/5HWIK5kqEc pic.twitter.com/1S1HQtki5O