IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, 3 खतरनाक खिलाड़ी की वापसी
भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और रोरी बर्न्स की वापसी हुई है, जो श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे।। वहीं जॉनी बेयरस्टो, सैम…
भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और रोरी बर्न्स की वापसी हुई है, जो श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे।। वहीं जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन और मार्क वुड को आराम दिया गया है।
युवा बल्लेबाज ओली पोप फिट होने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगने के कारण वह टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बलटर पहले टेस्ट के बाद वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे।
England wicketkeeping in India:
Ed Smith says Jos Buttler will return home after the 1st Test (not the 2nd as expected).
Jonny Bairstow rested for Tests 1-2, so Ben Foakes and James Bracey will be the keepers on tour for 2nd Test.— Will Macpherson (@willis_macp) January 21, 2021
इंग्लैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ गाले में होने वाले दूसरे टेस्ट के समापन के बाद भारत के लिए रवाना होगी। वहीं आर्चर, बर्न्स और स्टोक्स कर्मशियल फ्लाइट से भारत आएंगे।
इसके इलावा इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 6 खिलाड़ी को रिजर्व के तौर पर चुना है। जिसमें जेम्स ब्रेसि, , मेसन क्रेन, साकिब महमूद, मैथ्यू पार्किंसन, ओली रॉबिन्सन, अमर शिरडी शामिल हैं।
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 5 फरवरी से होगी। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई और आखिरी दो मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स।