श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स औऱ जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह नहीं मिली है। आर्चर चोटिल हैं, जबकि स्टोक्स इस हफ्ते टी-20 ब्लास्ट में डरहम के लिए खेलकर मैदान पर वापसी करेंगे।
टीम में 24 साल के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को मिला है, जिसने 24 लिस्ट ए मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं। गार्टन की ना हीं अच्छी इकॉनमी है और ना ही औसत। फिर भी सिलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया है।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 29 जून को डरहम, दूसरा वनडे 1 जुलाई को ओवल और तीसरा और आखिरी वनडे 4 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, वुड