ENG vs NZ: दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की बेहतरीन शुरूआत, न्यूजीलैंड के खिलाफ लंच तक बनाए 67 रन
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां एजबस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक बिना विकेट खोए 67 रन बना लिए हैं। लंच ब्रेक तक रोरी बर्न्स 96 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन और डॉमिनिक सिब्ले 79 गेंदों पर चार चौकों…
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां एजबस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक बिना विकेट खोए 67 रन बना लिए हैं। लंच ब्रेक तक रोरी बर्न्स 96 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन और डॉमिनिक सिब्ले 79 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाज अबतक सफलता हासिल करने में नाकाम रहे हैं।
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है और बर्न्स तथा सिब्ले ने पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच अबतक पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टॉम लाथम टीम की कमान संभाल रहे हैं।