18 फऱवरी, (CRICKETNMORE)। कप्तान इयॉन मॉर्गन की तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे रहे ट्राई सीरीज के छठे टी20 मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन का विशाल स्कोर बनाया है।
चोट के बाद टीम में लौटे मॉर्गन ने 46 गेंदों में नाबाद 80 रन की तूफानी पारी खेली औऱ इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा डेविड मलान ने 36 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
अगर न्यूजीलैंड को इस ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 175 रन बनाने होंगे।
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा टिम साउथी ने 2 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम और इश सोढ़ी ने 1-1 विकेट हासिल किया।