जब इयोन मोर्गन ने एक पारी में 17 छक्के मारकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें VIDEO

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के नाम है। 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान पर मोर्गन ने यह कारनामा किया था।
मोर्गन ने 71 गेंदों मे ं4 चौकों और 17 छक्कों की मदद से 148 रन की तूफानी पारी खेली। इस मामले में उन्होंने एक साथ रोहित शर्मा, क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा था। इन तीनों के नाए एक वनडे मैच में 16 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है।