2 मार्च। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कप्तान बननें के बाद अश्विन के एक खास और बड़ा बयान दे दिया है। अश्विन के अनुसार साल 2018 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अफगानिस्तान के युवा स्पिनर 16 साल के मुजीब जादरान एक्स फैक्टर साबित होगें।
गौरतलब है कि मुजीब जादरान को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 4 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया था। अश्विन ने अपने बयान में कहा है कि ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि मुजीब जादरान किस तरह से गेंदबाजी कर पाते हैं।
अश्विन को विश्वास है कि मुजीब जादरान इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अहम साबित होने वाले हैं। आपको बता दें कि मुजीब जादरान आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
क्रिकेट की दुनिया की 10 सबसे बड़ी खबर, जानिए
आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से होने वाला है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या अश्विन की कप्तानी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए लकी साबित हो पाएगी। अभी तक आईपीएल के इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।