400 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर डैरेन सैमी ने कर दिया धमाका, पेशावर जल्मी को 5 विकेट से दिलाई रोमांचक जीत
2 मार्च। पाकिस्तान सुपर लीग के 10वे मैच में पेशावर जल्मी के डैरेन सैमी ने अपनी बल्लेबाजी धमाका करते हुए आखिरी ओवर में अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। डैरेन सैमी ने केवल 4 गेंद का सामना कर 16 रन बनाकर पेशावर जाल्मी को सांस थाम देने…
2 मार्च। पाकिस्तान सुपर लीग के 10वे मैच में पेशावर जल्मी के डैरेन सैमी ने अपनी बल्लेबाजी धमाका करते हुए आखिरी ओवर में अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। डैरेन सैमी ने केवल 4 गेंद का सामना कर 16 रन बनाकर पेशावर जाल्मी को सांस थाम देने वेले मैच में जीत दिला दी।
पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच शारजाह में खेले गए मैच में पेशावर जल्मी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऐसे में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए।
क्रिकेट की दुनिया की 10 सबसे बड़ी खबर, जानिए
जिसके जबाव में पेशावर जल्मी ने आखिरी ओवर में 2 गेंद शेष रहते हुए 143 रन बनाकर मैच जीत लिया। आखिरी ओवर में पेशावर जल्मी को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी लेकिन डैरेन सैमी ने 400 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर पेशावर जल्मी को एक यादगार मैच जीता दिया।
डैरेन सैमी ने 4 गेंद पर 16 रन बनाए जिसमें 2 छक्का और 1चौका शामिल रहा। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी कप्तान सरफराज खान ने अनवर अली को सौंपी थी लेकिन डैरेन सैमी ने धमाका कर सरफराज खान की उम्मीद को धराशायी कर दिया।