अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,T20 World Cup में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने शनिवार (8 जून) को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। फारूकी ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
…
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने शनिवार (8 जून) को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। फारूकी ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
फारूकी पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। फारूकी ने इससे पहले युगांडा के खिलाफ हुए मैच में 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
मौजूदा वर्ल्ड कप में 9 विकेट के साथ फारूकी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं।
Fazalhaq Farooqi becomes the FIRST ever cricketer to take 4 (or more) wickets in consecutive matches in a T20 World Cup.
5/9 vs Uganda last match
4/17 vs New Zealand today#NZvAFG #T20WorldCup— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) June 8, 2024
गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के हाथों 84 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज (80) के तूफानी अर्धशतक के दम पर 6 विकेट गवाकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 15.2 ओवर में 75 रन पर ऑलआउट हो गई।