रविंद्र जडेजा ने डीन एल्गर की शतकीय पारी का किया अंत, साथ ही बनाया यह WORLD RECORD
4 अक्टूबर। रविंद्र जडेजा ने डीन एल्गर को 160 रन के योग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। जडेजा का इस टेस्ट मैच में यह दूसरा विकेट है। जैसे ही रविंद्र जडेजा ने डीन एल्गर को आउट किया वैसे ही टेस्ट में उन्होंने 200 विकेट…
4 अक्टूबर। रविंद्र जडेजा ने डीन एल्गर को 160 रन के योग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। जडेजा का इस टेस्ट मैच में यह दूसरा विकेट है। जैसे ही रविंद्र जडेजा ने डीन एल्गर को आउट किया वैसे ही टेस्ट में उन्होंने 200 विकेट पूरे कर लिए।
रविंद्र जडेजा 44 टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए। सबसे तेज ऐसा कमाल करने वाले भारत के दूसरे भारतीय स्पिनर बने। अश्विन ने ऐसा कमाल 37वें टेस्ट में किया था।
इसके अलावा रविंद्र जडेजा बायें हाथ के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिनके नाम सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के रंगना हेराथ हैं जिन्होंने 47 टेस्ट में 200 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया था।
Fewest Tests to 200 wkts among left-armers
44 Ravindra Jadeja
47 Rangana Herath
49 Mitchell Johnson
50 Mitchell Starc
51 BS Bedi/ Wasim Akram#INDvSA— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 4, 2019
इसके अलावा रविंद्र जडेजा 10वें भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने 200 टेस्ट विकेट करियर में पूरे किए।